लालटू मिठारी
बलियापुर । बीबीएम इंटर कॉलेज के प्रो व मोको गांव निवासी प्रोफेसर वरुण सरकार ने बुधवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को एक ज्ञापन देकर मोका उत्क्रमित उच्च विद्यालय के अधूरे पड़े भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करने का मांग किया है। मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2010-11 को शिक्षा विभाग की ओर से मोको स्थित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा दे दिया गया है। कमरे की कमी को देखते हुए उक्त विद्यालय के लिए विभाग की ओर से दो मंजिला भवन निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। लेकिन निर्माण कार्य कर रहे उर्मिला कंट्रक्शन को सरकार द्वारा काली सूची में डाल दिए जाने के बाद उक्त भवन निर्माण का कार्य रुका हुआ है। तब से उपरोक्त भवन निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है। प्रोफेसर सरकार ने मुख्यमंत्री से उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोको का अधूरा पड़ा भवन निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का मांग किया। ताकि विद्यालय के छात्र छात्राओं का भविष्य सुधर सके।
