झरिया । बुधवार को झरिया थाना क्षेत्र के मानबाद में संजू साव नामक व्यक्ति ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान लगभग 55 वर्षीय संजय उर्फ संजू साव के रूप में हुई है । आत्महत्या की खबर क्षेत्र में जंगल में लगे आग के तरफ फैल गई और काफी संख्या में स्थानीय लोग मृतक के घर के समीप जुट गए । स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक की पत्नी संगीता देवी दो माह पूर्व से पुत्र के साथ धनबाद में रह रही थी । मृतक मानबाद में अकेले रहता था और तनाव में रह रहा था । बुधवार की सुबह किराएदार जब ऊपर छत पर गया तो देखा कि संजय सीलिंग में फांसी के फंदे के सहारे झूल रहा है। इसके बाद स्थानीय लोगों मामले की जानकारी झरिया पुलिस और मृतक के भाई एवं परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही झरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृतक को फाँसी के फंदा से नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया । मृतक चार भाइयो में तीसरा था। देर शाम पुलिस पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों का हवाले कर दिया।
