लालटू मिठारी
बलियापुर । कुसमाटांड़ गांव में नवर्निमित हरि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकल गई। कलश यात्रा में सैकड़ो महिला एवं युवतियों ने माथे पर कलश लेकर गांव के बदरो तालाब पहुंचे। जहां पुजारी पूजा अर्चना के साथ कलश में जल भरने के बाद कलश यात्रा शुरू हुई। कुसमाटांड़ के विभिन्न टोला व दुर्गा मंदिर प्रांगण आदि का भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे। पुजारी सुखदेव पांडेय व संजय पांडेय ने पूजार्चना के साथ कलश स्थापना किया। कलश यात्रा में भाजपा नेत्री तारा देवी, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, मुखिया अंजना कुमारी, पूर्व मुखिया मधुसूदन मोदक, सुनील महतो, राजू महतो, तरुण पांडेय, मनबोध रवानी, प्रेम महतो, मुक्तेश्वर महतो, कमेटी के अध्यक्ष मुकेश महतो, खगेन चन्द्र गोराई, अशोक कुमार महतो, महेंद्र महतो, निखिल महतो आदि मौजूद थे। रात को कतरास के जय हो भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिप सदस्य श्वेता कुमारी व ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर निर्माण कराया गया।
