लालटू मिठारी
बलियापुर: प्रधानखंता गांव के पीडीएस दुकानदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरते जाने के शिकायत पर विभाग द्वारा अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया। मालूम रहे कि पीडीएस लाभुकों की शिकायत पर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा द्वारा प्रधानखंता के पीडीएस दुकान की जांच की गई थी। खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर बीडीओ इसकी विस्तृत जांच के लिए बलियापुर एमओ के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित किया गया था। जिसमें भारी गड़बड़ी पाई गई थी। बीडीओ को जांच प्रतिवेदन सुपुर्द किए जाने के बाद उक्त दुकानदार की अनुज्ञप्ति को निलंबित करने के लिए बीडीओ ने धनबाद के जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अनुशंसा कर दिया। साथ ही साथ संबंधित कार्डधारी को नजदीकी पीडीएस दुकानदार जय महादेव स्वयं सहायता समूह उर्मिला देवी की दुकान में टेक करने का अनुशंसा भी कर दिया गया।
