झरिया । अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरुँगा में दूसरे दिन शुक्रवार को भी छापामारी की गई इस दौरान अवैध उत्खनन स्थल की भराई सीआईएसएफ बीसीसीएल प्रबंधन और अलकडीहा पुलिस क़ी मौजूदगी में कराई गई लगातार कार्रवाई होने से तस्कर और कोयला चोर कहीं नहीं दिखे इस कार्रवाई से कोयला तस्करो मे हड़कंप मचा हुआ है हलाकि एनटी एसटी जीनागोरा के पिओ एस के सिन्हा छापामारी होने से संबंधित पत्र अलकडीहा ओपी मे देने क़ी बात कह रहे हैं
बताते है कि अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरुँगा मे अवैध उतखन्न होने की सूचना किसी ने जिला खनन पदाधिकारी बी बी प्रमाणिक को दी थी उसी के आधार पर गुरुवार को भी छपामारी की गईं थी लेकिन कोयला चोर और तस्कर भाग खड़े हुए थे गुरुवार को दो मुहनो की भराई कराई गईं थी और आज शुक्रवार को एक मुहाने की भराई कराई गईं इस दौरान तस्कर अवैध उत्खनन स्थल के बाहर से पल-पल की खबर ले रहे थे
जिनगोडा लाइन के पास सेठ कोठी और गुड गुड़िया स्थानों पर भी अवैध उत्खनन की जा रही है इन स्थानों पर भी यदि स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ छापामारी करें तो भारी मात्रा में कोयला बरामद हो सकता है
छह माह पूर्व भी यहां छापामारी हुई थी उस समय भारी मात्रा में कोयला यहां से पकड़ाया था सुरुँगा के आसपास का क्षेत्र जंगल नुमा है और यह बस्ती से सटा हुआ है यही कारण है कि तस्कर बाहर से लोगों को बुलाकर सुरंगनुमा कुआं बनाकर कोयला कटवाने का काम करते हैं
सुरुँगा के अलावे पूरे अलकडीहा ओपी क्षेत्र में अहले सुबह से ही कोयला चोरी शुरू हो जाती है दिन भर बाइक से कोयला ढोया जाता है और एक स्थानीय भठे में पहुंचाया जाता है वहां से रात में ट्रक के माध्यम से कोयला बाहर भेजा जाता है
छापामारी के दौरान सीआईएसएफ के अधिकारी स्थानीय पुलिस और बीसीसीएल के अधिकारी ए कुमार, एच आर महतो आदि शामिल थे
इधर लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती से दूरभाष पर संपर्क करने पर कहां कि अभी मैं मीटिंग में हूं
