प्रतिनिधि
इचाक । थाना क्षेत्र के करियातपुर में एक विवाहिता के घर आधी रात को रंगरेलियां मनाने आए युवक को इश्कबाजी करना भारी पड़ गया। दोनो को ग्रामीणों ने पकड़कर शादी करा दी और इचाक पुलिस को सौंप दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी के तरफ से घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया था। लेकिन यह घटना चुनावी मतगणना के समय भी क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेरु गांव का युवक गौतम कुमार (19) पिता बिनोद प्रसाद कुशवाहा अपने फेसबुकिया प्यार में पागल होकर मंगलवार की रात लगभग 10 बजे अपनी कथित प्रेमिका के घर घुस गया।
थोड़ी ही देर में प्रेमिका का पति घर आ गया और दोनो को रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। जल्दी ही आसापास के लोग इकट्ठे हो गए और दोनो को पकड़कर करियातपुर के शिव मंदिर में शादी करा दी। उसके बाद ग्रामीण दोनो को थाने ले गए। महिला के पति ने बताया कि उक्त यूवक को पहले भी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था । लेकिन सामाजिक पहल पर हिदायत देकर छोड़ दिया गया था। लेकिन युवक और उसकी प्रेमिका पर इसका कोई असर नहीं पडा। जानकारी के अनुसार कथित प्रेमिका की शादी दो वर्ष पूर्व करियातपुर गांव में हुआ था। उसकी एक बेटी भी है। फेसबुक के माध्यम से उक्त यूवक गौतम से दोस्ती हुई थीं और धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ता गया।
