निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । लोकसभा चुनाव को लेकर दुमका में होनेवाली मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय, एस पी जामताड़ा अनिमेध नैथानी के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया कि दिनांक-04.06.2024 को लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना निर्धारित है। मतगणना के दौरान जिला के चौक चौराहों/पार्टी कार्यालयों पर काफी संख्या में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा मतगणना के दौरान एवं मतगणना के उपरान्त पार्टियों के सर्मथकों द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर विजय जुलूस, नारेबाजी एवं आतिशबाजी किये जाने की संभावना है। उप-विजेता पार्टी के कार्यकर्ताओं/समर्थकों में निराशा व्याप्त रहेगी। अतः इस दौरान तनाव उत्पन्न होने की संभावना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। उक्त परिप्रेक्ष्य में जामताड़ा जिलान्तर्गत थानाक्षेत्रों के चौक-चौराहों तथा पार्टी कार्यालय में विधि-व्यवस्था एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखना है तथा इस अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी तथा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के सभी चौक चौराहों पर पुलिस व दंडाधिकारी को तैनात रहने का आदेश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें दंगा नियंत्रण पार्टी, थानों के पदाधिकारी और जवान भी शामिल हैं। लोगों को मतगणना के दौरान शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस ने सहयोग करने की अपील की है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों सहित सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन की नजर है। किसी भी दल की जीत या हार को लेकर कार्यकर्ताओं या समर्थकों द्वारा किसी प्रकार की विधि व्यवस्था को भंग करने का प्रयास नहीं किया जाये। इसके लिए पुलिस की एक विशेष टीम निगरानी कर रही है। इसको लेकर ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है।
