प्रतिनिधि
इचाक । थाना क्षेत्र के मंगुरा गांव निवासी जागेश्वर प्रसाद मेहता उर्फ जागो महतो (उम्र 55 वर्ष) की मौत शनिवार को बज्रपात से हो गई। जबकि उसकी एक बकरी की भी जान चली गई। मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। घटना के बाद पत्नी उर्मिला देवी पुत्र कुलदीप मेहता, अरुण मेहता पुत्री पूजा देवी समेत परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा की मृतक भगवानपुर के मतले टांड़ में मवेशी चरा रहा था। अचानक आई तेज बारिश के के वह बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था। इसी दौरान ठनका की चिंगारी के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना में उसकी एक बकरी की भी मौत हो गई। अन्य चरवाहों की सूचना पर परिजन एवं ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. मौत की घटना पर मुखिया मीना देवी ने दुख जताते हुए मृतक के आश्रित को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने की मांग उपायुक्त से की है।
