निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य मार्ग पर सुपाईडीह गांव के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक पुल के गार्डवाल पर चढ़ गया। राहत की बात है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार UP77AM6235 नंबर की यह ट्रक दुमका की ओर से आकर धनबाद की तरफ जा रही थी। मौके पर लोगों ने बताया कि सड़क बिल्कुल खाली था, ट्रक स्पीड में आ रही थी और संभवत: ड्राइवर को झपकी आने से यह घटना घटित हुई है। इस दुर्घटना में ट्रक चालक को काफी चोट लगी है जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि ट्रक के खलासी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ट्रक बिल्कुल खाली है और सुपाईडीह पुल के गार्डवाल पर चढ़कर लटकी हुई है।
