झरिया । घनुवाडीह दुर्गापुर कुम्हार पट्टी में कल देर शाम तेजी से बाईक चला रहे बालुगगद्दा के युवक को धीरे चलाने के लिये राजेंद्र पंडित के द्वारा बोलना महंगा पड़ गया। बालुगगद्दा के युवक ने अपने बालुगगद्दा से 15से 20की संख्या में हरवे हथियार के साथ लैस होकर राजेन्द्र पंडित के घर पर चढाई कर दिया और घंटों उत्पात मचाया घर का दरवाजा तोड़ कर घर का कुर्सी बर्तन तोड़ डाला और राजेंद्र पंडित के परिवार के साथ अभद्रता करने लगा । बीच बचाव करने पर राजेंद्र पंडित के 12वर्षीय पुत्र श्याम पंडित का सर फोड़ दिया । जिसके बाद मुहल्ले के लोग एक जुट होते देख सभी युवक फरार हो गये । इस घटना की सुचना घनुडीह ओपी प्रभारी को दिया गया दलबल के साथ घनुडीह पुलिस मामले को संग्यान में लेते हुये घटना स्थल पर पहुंचे और खून से लतपथ घायल युवक को ईलाज के लिये अस्पताल भेज दिया। वहीं पीड़ित परिवार ने झरिया थाना क्षेत्र के बालुगगद्दा निवासी राहुल धांडी समेत दर्जनों युवकों के नाम से लिखित आवेदन दिया गया।
घनुडीह ओपी प्रभारी चंदन कुमार ने बताया की लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई की जा रही है।