धनबाद । धनबाद सहित पूरे भारत में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल- बेहाल है । वहीं दूसरी ओर धनबाद में चोरों ने भी धनबाद वासियों के नाक में दम कर रखा है । चोरी का ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर झारखंड मैदान के समीप बुधवार की देर रात की है । चोरों ने एक मिठाई दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया । जहां चोरों ने दुकान से हजारों के नगदी, मिठाई व कई सामान चुराकर फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड मैदान के समीप नेताजी चाय दुकान नामक दुकान में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 17 हजार रुपए नगद और कई तरह के मिठाई लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना दुकान संचालक को गुरुवार के अहले सुबह हुई। जिसके बाद दुकान संचालक ने मामले की जानकारी धनबाद पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
सुबह आया तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान में चोरी हो गई है, शिबू यादव, दुकान संचालक,,,,,
घटना को लेकर दुकान संचालक शिबू यादव ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 11 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था । सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है । गल्ला में रखे गए लगभग 11 हजार रुपए नगद समेत दुकान से मिठाई और अन्य कई सामान चोरी हो चुका है । मामले को लेकर हमने पुलिस को जानकारी दे दी है, पुलिस आई थी और मामले की जांच कर रही है ।
