निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 के द्वारा क्षेत्रीय केंद्र देवघर के निर्देशानुसार जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज में जनवरी 2024 सत्र में नव नामांकित छात्र छात्राओं के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोo कृष्ण मोहन साह ने दीप प्रज्वलित कर किया। नीलम कुमारी , फिरोजा खातून , मुमताज बेगम, वर्षा कुमारी एवं मेघा कुमारी ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर प्राचार्य को सम्मानित किया। मंच संचालन सहायक समन्वयक प्रोo सतीश कुमार शर्मा ने सभी काउंसलर्स का परिचय कराया। इग्नू के काउंसलर्स प्रोo अरविंद कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, शबनम खातून, कृष्ण कुमार द्विवेदी के द्वारा छात्र छात्राओं को इग्नू से संबंधित महत्व पूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला । समन्वयक डाo पूनम कुमारी के द्वारा पठन पाठन, सत्रीय कार्य , काउंसलिंग तथा परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का समुचित समाधान बताते हुए प्राचार्य ने कहा कि इग्नू एक अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय है जहां लगभग पैंतीस लाख शिक्षार्थी अध्ययनरत हैं। हम सभी इससे जुड़कर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। नौकरी पेशा में रहते हुए भी इससे डिग्री प्राप्त कर विभिन्न उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं अर्थात् इग्नू गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। प्राचार्य ने सभी काउंसलर्स से शिक्षार्थियों को हर संभव मदद करने का आग्रह किया तथा छात्र छात्राओं को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। प्रोo रंजित कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया । मौके पर शशिकला शर्मा , मृदुला मंडल , संजय कुमार सिंह, हर नंदन पंडित , दया शंकर यादव , नवल किशोर सिंह, उत्तम कुमार दत्ता, उपेंद्र पाण्डेय, दिनेश रजक, कुमारी रेखा शर्मा, कुणाल के साथ काफी संख्या में शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *