निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर जिले के अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकों के अलावा अन्य स्थानों में उड़नदस्ता दल (एफएसटी) के द्वारा 24 घंटे नजर रखी जा रही है।इसी क्रम में शनिवार को मिहिजाम थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक में एफएसटी टीम को प्राप्त सूचना के आधार एक व्यक्ति से 16 लाख 75 हजार 3 सौ रुपए नकद प्राप्त हुए, जिसे कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।