झरिया । झरिया के लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित अग्रसेन भवन में गुरुवार की शाम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा पद स्तपना समोरह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी समलेन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, श्री राम प्रसाद कटेसरिया, मारवाड़ी समलेन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष श्री नंदलाल अग्रवाल वा झारखण्ड मारवाड़ी युवा मंच के मण्डल उपाध्यक्ष श्री अजय तायल जी ने दीप प्रज्वालित कर की। प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल जी ने अमित अग्रवाल जी को पद वा गोपनीयता की शपथ दिलाई।इनके साथ ही साथ पूरी कार्यकरणी समिति ने पद की शपथ ली।जिसमे उपाध्यक्ष के रूप मै रुपेश शर्मा, चेतन तुलस्यान, सचिव राजेश अग्रवाल वा सहसचिव आशा बाजोरिया, अंकित तुलस्यान,कोअध्यक्ष नीतू अग्रवाल, गौरव मोदी वा जनसम्पर्क अधिकरी के रूप मै दिनेश शर्मा जी ने शपथ ली।

नए अध्यक्ष अमित से विकाश की उम्मीद- नन्दलाल अग्रवाल

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष श्री नन्दलाल अग्रवाल जी ने कहाँ की जिस तरह से सामाजिक कार्यों मै मंच अब तक परचम फहरहनने का काम किया है आगे भी अमित अग्रवाल से उम्मीद है की मै रचनत्मक कार्य कर अपना अलग भूमिका बनायीं वा साथ ही साथ समाज मै नई मिसाल कायम करेगी।

वही अमित अग्रवाल ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच विराट अनुष्ठान का आयोजन किया जाता रहा है समाज की गरीब बेटियों की शादी और पढ़ई के लिए मंच हर तरह से मदद करेगा साथ ही साथ मै सभी को आशा दिलाता हूं की मै झरिया शाखा की पूर्व गरिमा को कायम रखते हुए सभी सामाजिक कार्यों का निर्वाह करेगा।

मौके पर झरिया मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, विशाल पलसानिया,गणेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रमेश बंसल, अमित बाजोरिया,अजय अग्रवाल,आयुष जलान,स्वीटी अग्रवाल,अभिनाश अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,निखिल खंडेलवाल,अमित मोदी,आशीष अग्रवाल,रौनक अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,सुमित खेतान, कविता अग्रवाल वा समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *