निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर जामताड़ा साइबर अपराध थाना की पुलिस लगातार साइबर अपराध क्षेत्र में दबिश बनाये हुवे हैं। वावजूद इसके साइबर अपराधियों के भी हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में आज जामताड़ा एस पी अनिमेष नैथानी को करमाटाँड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल एवं बरमुण्डी में साईबर अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद एस पी ने पुलिस उपाधीक्षक (साईबर अपराध) अशोक कुमार राम के नेतृत्व में पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान, साईबर अपराध थाना जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए उक्त दोनों स्थानों में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। आज साइबर थाना में डी एस पी अशोक कुमार राम ने पत्रकारों को बताया कि करमाटाँड़ थाना अन्तर्गत ग्राम ताराबहाल एवं बरमुण्डी में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी किया गया ।
जिसमें (1) अबुल कलाम, उम्र 28 वर्ष, पिता इसमाईल अंसारी, ग्राम नवाडीह, (2) सद्दाम अंसारी, उम्र 32 वर्ष, पिता अब्दुल हलीम अंसारी, (3) नाजीर अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पिता अबुल अंसारी, (4) हुसैन अंसारी उम्र 23 वर्ष, पिता समसुल मियाँ तीनों ग्राम बरमुण्डी चारों थाना करमाटाँड, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 28/24 दिनांक 29.04.2024 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों के पास से 22 मोबाइल और 20 सिमकार्ड बरामद किया गया है।
इन बदमाशों का साइबर अपराध करने की शैली एस बी आई क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बंद होने का मैसेज देकर बैंक ग्राहकों से उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूवर एप डाउनलोड करवाकर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी ठगी करते थे। इसके साथ ही Phonpe में 2,000 रू0 का Cash Back का मैसेज भेजते है तथा ग्रहक को Accept करने के लिए बोलते है जैसे ही Accept करता है तो Phonpe एप में पैसा प्राप्त कर साईबर ठगी करना।
छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक (साईबर अपराध) अशोक कुमार राम, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा, आ0/595 अब्दुल गनी, आ०/03 अभय कुमार मिश्रा, आ0/127 विष्णु माझी, आ0/118 सुनील हाँसदा, आ0/290 दीपक सोरेन, आ0/659 रंजीत दास, आ0/215 रविन्द्र कुमार ठाकुर, आ0/214 चंदन कुमार मिश्रा तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।