राजेश दुबे
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो पंचायत के रहने वाले लखन रवानी के पच्चीस वर्षीय पुत्र रवि रवानी की मौत बुधवार की रात हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक लखन रवानी के पुत्र रवि रवानी बुधवार की देर शाम शराब के नशे में धूत अपने घर की छत पर गये । अत्यधिक नशे में रहने के कारण वे घर की छत पर से नीचे गिर गये। इस हादसे में उनके शरीर एवं माथे पर गंभीर रूप से चोट पहुंची। उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई आनन-फानन में उन्हें बेहतर इलाज हेतु रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया । लेकिन बुधवार की देर रात रिम्स में उनकी मौत हो गई। इस हादसे से लोग विचलित हैं लोगों ने इस संबंध में सिर्फ एक हीं बातें कहीं युवा पीढ़ी नशीले पदार्थो के सेवन करने से खुद को बचाएं एवं अपने आप को सुरक्षित रखें । अपने अभिभावकों को चिंता और परेशानी में नहीं डालें।
