पाथरडीह। पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटडीह बस्ती समीप पाथरडीह रेलवे ट्रेक के सिंग्नल एस2 पोल संख्या 3/50 और3/51 के बीच एक युवक का शव रेलवे पटरी पर सर ट्रेक के बीचोबीच और धड़ ट्रेक से सटा मिलने से सनसनी फैल गई लेकिन घटना के लगभग 12 घंटो बीत जाने के बावजूद रेल पुलिस या जीआरपी पुलिस द्वारा संज्ञान नही ली गई ।
वही घटना की जानकारी पाथरडीह थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक को मिलते ही एसआई आर के पांडेय के साथ दलबल सहित घटना स्थल पहुच घटना की छानबीन में जुट गए शव की पहचान जीतन मोदी छः नम्बर धौड़ा बस्ती निवासी के रूप में की गई पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया
वही जीतन अपने छोटी बहन नैना के साथ बस्ती में रहता था दैनिक मजदूरी कर जीवनयापन चलाता था उसका पिता सोसोधर मोदी बीसीसीएल कर्मी था जो डिसमिस होकर अधिक शराब पीने की वजह से 25 वर्ष पूर्व मौत हो गई पिता के गुजरने के बाद मां भी गुजर गई जीतन दो भाई चार बहन में बड़ा भाई की भी मौत शराब के कारण हो गई घर की स्थिति सही नही रहने के कारण तीन बहन की शादी बस्ती के ही लोगो द्वारा चंदा कर शादी करवाया मृतक जीतन और नैना कुमारी दोनों भाई बहन रहता था जीतन का भी अभी शादी नही हुई थी न ही बहन की हुई है । घटना की खबर मिलते ही बंगाल से तीन बहन नोनिबला देवी,अंगूरी देवी, नीतू देवी बहनोई पहुच गया है घटना के बाद रो रो कर बहनों की हालत खराब है
वही घटना के बाद बस्ती वालो ने मृतक के दाहसंस्कार के लिए चंदा इक्कठा करना शुरू कर दिया
वही पाथरडीह थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति के साथ मानवता दिलेरी दिखाई पीड़ित परिवार को दाहसंस्कार के लिये आर्थिक मदद दी ।
