निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र के बड़जोड़ा पंचायत के बामनडीहा ग्राम के युवक लखिन्द्र महतो और युवती सोनाली महतो ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र के अजय नदी किनारे पलास के जंगल में जाकर आत्महत्या किया, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई। जानकारी के अनुसार मिहिजाम थाना क्षेत्र के गाँव बामनडीहा ग्राम के ही युवक युवती रहने वाले थे। जो अजय नदी किनारे जंगल में एक ही रस्सी के सहारे दोनों ने आत्महत्या कर लिया। सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी अजय नदी किनारे जंगल में पलास के पेड़ में दो शव झूलता हुआ देखा, जिसके बाद खबर आग की तरह फैल गई और आसपास के कई गांवों में बात फैल गया और मौके पर सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीण के अनुसार दोनों की पहचान कर लिया गया। दोनों की पहचान बामनडीहा का है। द्वारा आपसी में बात करने लगा कि यह लड़का लड़की बामनडीहा के गांव के रहने वाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *