लालटू मिठारी
बलियापुर । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद के निदेशानुसार आज 20 अप्रैल को आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर राजेश कुमार सिन्हा द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका तथा सभी बीपीएम जेएसएलपीएस के साथ बैठक किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध व्हीलचेयर, मतदान दिवस को मतदान केंद्रों की सब साफ सफाई तथा स्वीप कार्यक्रम के बारे में समीक्षा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड में 195 मतदान केंद्र के लिए 99 भवन चिन्हित है, जिसमें सभी में कम से कम एक-एक व्हीलचेयर अवश्य उपलब्ध होना चाहिए। मतदान दिवस के दिन ऐसे दिव्यांग मतदाता जो स्वयं या परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पर आने में असमर्थ है, उन्हें छोटे वाहनों से मतदान केंद्रों पर लाने हेतु ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी जानकारी दिया गया कि मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कतार में व्यवस्थित करने, पानी पिलाने, सिइनेज लगाने आदि की तैयारी के लिए प्रत्येक बीएलओ को एक-एक हजार रुपया दिया जा रहा है। इसका पर्यवेक्षण सही तरीके से करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी बलियापुर को यह निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र वाले सभी विद्यालयों की साफ सफाई, पोलिंग पार्टी के सदस्यों को भोजन आदि की व्यवस्था करने हेतु संबंधित माता समिति से समन्वयी बनाए रखें। इसके अतिरिक्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा बीपीएम जेएसएलपीएस को स्वीप कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने का निदेश दिया गया। इस बैठक में प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन से संबंधित सभी कर्मी उपस्थित थे।
