लालटू मिठारी
बलियापुर । प्रत्येक वर्ष की तारा इस वर्ष भी बलियापुर प्रखंड के बाघजोबड़ा गांव में पिछले दो दिवसीय (सोलह पहर एचबी) अखंड हरि कीर्तन का आज कुंज मिलन के साथ समापन हो गया। यहां निरसा से आई कीर्तन गायिका अपर्णा मल्लिक ने श्री कृष्ण के विभिन्न लीलाओं को प्रसंगों और कथाओं के माध्यम से सुनाया और सभी श्रोताओं को बांधे रखा तथा उनके सुमधुर गीत और नृत्य से पूरे गांव और क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। अपर्णा मल्लिक के टीम में खोल वादक सपन गोराई, तुलसी मल्लिक, केसियो वादक अपूर्व मल्लिक तथा दोहारी में किशोर राय एवं मधुमिता मल्लिक ने भी गीत आकर्षक प्रस्तुति किए। इस कुंज मिलन कार्यक्रम में आज प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी उपस्थित हुई।
उप प्रमुख ने कहा कि रामनवमी के बाद चैत्र और बैशाख में विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रा, यज्ञ और कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इससे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है। कीर्तन प्रारंभ होने के एक सप्ताह पहले से पूरे गांव में प्याज, लहसुन और मांसाहार बंद हो जाता है। इसका जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ता हैं और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यहां निरसा के अजीत धीबर रंग दल मंडली और सापटा रंग दल मंडली द्वारा आकर्षक झांकी के साथ रंग कीर्तन किया। मौके पर राजकिशोर महतो, विकास महतो, कालीचरण महतो, प्रदीप महतो, राहुल महतो, सुचांद महतो, बाबूलाल महतो, दिनेश महतो, अजीत महतो, प्रेम महतो, रंजीत महतो, रूपेश महतो, शांतिराम महतो, कमलेश महतो, जलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।
