धनबाद । मंडल कारा में शुक्रवार की शाम जिला प्रशासन ने औचक छापेमारी की। जिले के वरीय अधिकारी, भारी संख्या में पुलिस जवानों के साथ धनबाद जेल पहुंचे। जहां विभिन्न वार्डों का औचक जांच किया गया। छापेमारी के दौरान कई वार्डो से खैनी की डिबिया और गांजा चार्जर बरामद हुआ। छापेमारी से अंदर बंद कई कैदियों के होश उड़ा दिया है। जेल में मिले खैनी और गांजा को लेकर भी जेल प्रशासन की ओर से वार्डो के सुरक्षा में लगे जेल सिपाहियों के कड़ी फटकार लगाई।
