झरिया । सोमवार को झरिया में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का पुतला दहन किया गया ।ओछी राजनीति व सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ बरवाअड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के खिलाफ ओबीसी मोर्चा व साहू समाज के लोगो ने जमशेदपुर विधायक सरयू राय का झरिया बाटा मोड़ में पुतला फूंक कर रोष जताया गया. वही ओबीसी मोर्चा के नेता आरके प्रसाद ने बताया कि आज बीजेपी ने धनबाद में पहली बार ओबीसी में ढुल्लू महतो को टिकट दिया है. टिकट मिलने से फॉरवर्ड लोगों में खुजली हो रही है. इसलिए एक साजिश के तहत सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल ने ढुल्लू महतो के खिलाफ बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज कराया है. ढुल्लू महतो ने डीजीपी, डीआईजी एवं आईजी व सीआइडी से जो विडियो क्लीप वायरल हुआ है उसका सही जांच किया जाय. साथ ही कहा कि सरयू राय ओछी राजनीति करना छोड़ दे ।
