झरिया । देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र के निर्देशानुसार झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पार्टी का लोकसभा जीत को लेकर एक बैठक रखी गई ।जिसमें लोकसभा चुनाव जीत के लिए चर्चा की गई व रणनीति बनाई गई । सोमवार को धर्मशाला रोड अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा के वरिष्ठ नेता व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल जी के अध्यक्षता एवं संचालन में झरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । प्रदेश के निर्देशानुसार बैठक में यह बातें हुई कि भाजपा का वोट धनबाद में कैसे बढे और 2019 के लोकसभा चुनाव से भी भारी अंतर से चुनाव को कैसे जीता जाए । इसके लिए कार्यकर्ताओं से आवाहन किया गया कि घर-घर जाकर भाजपा के द्वारा किए गए विकास कार्यों व भाजपा के योजनाओं से भारतवासियों को क्या-क्या लाभ मिला है जैसे कोरोना काल जैसे विकट स्थिति में कोरोना से बचने के लिए निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई गई । उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस चूल्हा दिया गया आदि योजनाओं के द्वारा मिले गए लाभ को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें । बैठक में मुख्य रूप से भाजपा से धनबाद सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो, धनबाद लोकसभा संयोजक सतेंद्र कुमार, झरिया विधानसभा संयोजक राजकुमार अग्रवाल, धनबाद जिला अध्यक्ष सरवन राय, रागिनी सिंह, योगेंद्र यादव, सरोज सिंह, महावीर पासवान, बाबू जैना, पांचों मंडल अध्यक्ष अरुण साव, अभिषेक पांडे, राजाराम पासवान, सुजीत सिंह, संतोष शर्मा, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, सांतोष सिंह, अखिलेश सिंह, विष्णु त्रिपाठी, सुमन अग्रवाल, पूनम महतो, उमेश यादव, सरवन यादव, संजू वर्मा, राजेश सिंह, राहुल सोनी, राकेश पांडेय, कन्हैया स्वर्णकार, यश पांडे संजय महतो, अजय कुमार, बंटी साव आदि लोग मौजूद थे ।

अबकी बार 400 पार : राजकुमार अग्रवाल,,,,,,
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल जी ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी का जो नारा है अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा किया जाएगा । निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से ऊपर लोकसभा की सीट जीतेगी । वहीं धनबाद में भी भारी अंतर से भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *