बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गए सीओ के साथ मारपीट, मामला दर्ज़
आरोपी पक्ष ने सीओ पर लगाया छेड़खानी का आरोप
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के बरवां बोधीबागी के पास बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गए सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, चालक निर्मल साव, चौकीदार रौशन पासवान, मो. सलीम और भेखलाल पासवान पर ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने इचाक थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज़ प्राथमिकी में लिखा गया है कि शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे स्थानीय पुलिस एवं अधोहस्तक्षरी के द्वारा संयुक्त अभियान के तहत छापामारी किया जा रहा था। इस क्रम में बोधीबागी के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर छापामारी टीम को देखकर भागने लगा। भागने के क्रम में चालक ने आसिया मोड़ के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली को पलट दिया और चालक भाग गया। कुछ ही देर में स्थानीय लोग एवं अवैध बालू का व्यापार करने वाले रैकेट के सरगना सिकंदर प्रसाद मेहता, अलौंजा कला, राकेश कुमार मेहता उर्फ जोधन मेहता, रामजी प्रसाद मेहता, तुलेश्वर मेहता ग्राम कुरहा एवं सिकन्दर कुमार मेहता ग्राम मोकतमा समेत 20 से 25 अज्ञात लोग हर्वे हथियार से लैस होकर घटना स्थल पर पहुंचें एवं मुझे गंदी गंदी गालियां, जान से मारने की चेष्टा से धक्का मुक्की मेरे आलावा प्रतिनियुक्त चौकीदार के साथ भी करने लगे। उक्त अनियंत्रित भीड़ एकत्र होकर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत घृणित कार्य को अंजाम दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद भी चालक घटना स्थल से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। मामले में कांड संख्या 40/2024 आईपीसी की धारा 341,323,353,34 एवं झारखण्ड मिनरल रूल 2017 की धारा 13, झारखण्ड खनिज नियमावली 2004 की धारा 54 और खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।
सीओ पर लगा छेड़छाड़ का आरोप
इधर आरोपी पक्ष की ओर से चालक संदीप कुमार की पत्नी शकुन कुमारी (22) ने ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कर सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता पर पद का धौंस दिखाकर पैसे के दोहन और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि सीओ द्वारा फ़ोन कर फर्जी तरीके से घटना स्थल पर बुलाकर 25000 रुपए की मांग की गई। इनकार करने पर मेरे साथ बदसलूकी किया गया। और मुझे तथा मेरे पति को झूठे केस में फंसाने का धमकी देने का भी आरोप लगाई है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया कि आरोपी पक्ष के द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।