लालटू मिठारी
बलियापुर । जिला परिषद क्षेत्र संख्या 23 के जगदीश पंचायत में शनिवार को जिला परिषद सदस्य स्वर्गीय संजय महतो के पत्नी सह जगदीश पंचायत की मुखिया रीना देवी ने महादेव महतो के घर के समीप सोलर जलमीनार का शिलान्यास किया। उक्त जलमीनार जिला परिषद मद से बनेगा। मौके पर संजय महतो, महादेव महतो, विनोद महतो, छुटूलाल महतो, कालीचरण महतो, प्रकाश महतो, सतीश महतो, सुफल महतो, दिनेश रवानी, सीताराम महतो, झंडू महतो, लीला देवी, सुनीता देवी, मीरा कुमारी, ललिता देवी, फूलकुमारी देवी, रीता देवी, नीलम कुमारी आदि मौजूद थे।