लालटू मिठारी
बलियापुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्वच्छता अभियान के तहत स्वावलंबी रोजगार सोसायटी एवं सीएमपीडीआई कोयला नगर धनबाद के सौजन्य से बलियापुर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बलियापुर में एक ऑटोमेटिक सैनिटरी पैड मशीन एवं डिस्पोजल मशीन प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी एवं विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य नामित मंडल के द्वारा उद्घाटन किया गया। प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने बच्चों को पैड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। पंसस नमिता मंडल ने बच्चियों को संक्रामक रोग से बचने का उपाय बताए। मौके पर उपस्थित बलियापुर सीएससी के महिला डॉक्टर रितिका, जेएसएलपीएस के माया दत्ता, महिला शिक्षिका सोसायटी के सचिव सुनील मोदक, शैलेन मंडल, प्राध्यापक भानु प्रताप प्रजापति, विजय रजक, दिलीप साव, कविता, कल्पना, संगीता आदि मौजूद थे।