धनबाद । शनिवार की देर शाम तेज आंधी पानी के कारण विशाल पेड़ गिरने से चार घर क्षतिग्रस्त, एक महिला बबली समेत दो बच्चा जख़्मी, वीरू डोम, सन्नी डोम, अनिल बासफोड़ और बबली का घर हुआ है क्षतिग्रस्त । सभी घर है छज्जानुमा, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार, टेम्पल रोड की घटना । स्थानीय निवासी बिर्जन राम ने मेल व ट्वीट कर धनबाद उपायुक्त को दी जानकारी ।