लालटू मिठारी
बलियापुर । दुर्गा मंदिर बलियापुर स्थित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बुधवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बलियापुर बाजार,लालाडीह,होते हुए सिंदूरपुर जोड़ियां पहुंचे। जल भरने के बाद बलियापुर हटिया स्तिथ हनुमान मंदिर पहुंचा। पुजारी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गयी। मौके पर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, उप प्रमुख आशा देवी,मिट्ठू सरिया, आशीष मुखर्जी, मुखिया विजय गोराई, शैलेन मंडल, कमेटी के अध्यक्ष वंशीधर पाल, उपाध्यक्ष विक्रम धीवर, सचिव आशीष पाल, उप सचिव रूपेश पाल, कोषाध्यक्ष रोहित पाल, उप कोषाध्यक्ष प्रसेनजीत , जगन्नाथ दास, रविंद्र वर्मा, अतुल केसरी, संजय धीवर, सूरज दास, आकाश दास, मनीष अग्रवाल, जितेश अग्रवाल, सोनू कुमार, उदय लाला, अभिषेक अग्रवाल, धीरेन भंडारी, मुकूल चन्द्र रोहिदास, स्वपन कुमार महतो आदि मौजूद थे।