लालटू मिठारी
बलियापुर । हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा एक साजिश के तहत जेल भेजे जाने के खिलाफ बुधवार को झामुमो नेता राजेंद्र किस्कू के नेतृत्व में करमाटांड़ में न्याय यात्रा निकाली गई। जिसमें केन्द्र सरकार के जमकर आलोचना की गई। कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। यह सरकार तानाशाही बनकर एक साजिश के तहत फसाने का काम कर रही हैं। मौके पर झामुमो नेता धरनीधर मंडल, जिला सचिव मन्नू आलम, जिला उपाध्यक्ष लखन प्रमाणिक, प्रखंड अध्यक्ष सूरजकांत सोरेन, समीर कुमार मुर्मू, गोउर मंडल, गुहीराम पाल, दिलीप रवानी, बलदेव सोरेन, नरेश हेम्ब्रम, सुनील किस्कू, ओपीन मुर्मू, अरविंद मंडल आदि मौजूद थे। सुरूंगा पंचायत के विभिन्न गांवों में झामुमो नेता चंडी चरण देव के नेतृत्व में न्याय यात्रा निकाला गया। मौके पर रामानंद सिंह,रवि लाल टुडू,रसिक टुडू, नारायण मांझी,शिव शंकर देव, योगेश यादव, जितेंद्र मांझी आदि मौजूद थे।