लालटू मिठारी
बलियापुर । सांसद पीएन सिंह, विधायक इन्द्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी व जिला परिषद सदस्य उषा महतो ने मंगलवार को बाघमारा पंचायत भवन गुंदलीभीठा व बेड़ा नियामतपुर में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास किया। मौके पर मुखिया संजीत गोराई, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, पूर्व मुखिया रफीक अंसारी, नितिन भट्ट, शैलेन्द्र द्विवेदी, रंजीत मंडल, प्रकाश बाउरी, अशोक गोराई, विशाल पांडेय, मिलन गोराई, जाकिर खान, वसीम खान, नाजीर खान, फहीम खान, जैनूल खान आदि मौजूद थे। दूसरी ओर विधायक इन्द्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी व जिप सदस्य श्वेता कुमारी ने सांवलापुर गांव में तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। उक्त तालाब लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाया जाएगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, उप मुखिया अंजली देवी, विनोद बिहारी महतो, राजू महतो, विजय रजक, निताई रजवार, विद्याधर महतो, निर्मल महतो, राधेश्याम रजक, रविश्वर मरांडी, सोहन सोरेन, ओमप्रकाश महतो, युद्धिष्ठिर महतो, श्रवण महतो, गंगाधर महतो आदि मौजूद थे।