धनबाद । बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से एक गोदाम में लाखों रुपए के कफ सिरप रखने का भंडाफोड़ हुआ है । जहां से पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारियों ने लगभग 50 लाख रुपए के कफ सिरप बरामद किए हैं । आपको बता दे की धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में लाखों रुपये मूल्य के अवैध कफ सिरप बरामद किया गया है। भेलाटांड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे एक गोदाम में कफ सिरप छिपाकर रखा गया था। करीब 26 हजार बोतल कफ सिरप बरामद की गई है । बोतल पर 205 रू. एमआरपी अंकित है । बरामद कफ सिरप का बाजार मूल्य लगभग 54 लाख रू. बताया जा रहा है। वही नियुक्त मजिस्ट्रेट की देख रेख में बरामद सिरप को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी की यह कार्रवाई गुजरात पुलिस से मिली सूचना पर की गई है।
दरअसल गुजरात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ी थी जिसमें चावल की बोरी में अवैध रूप से कफ सिरप बरामद किया गया था । गुजरात पुलिस ने जब्त ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चालक ने कफ सिरप को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से लोड करने की बात की गुजरात पुलिस ट्रक चालक को लेकर धनबाद आयी । जिसके बाद बरवाअड्डा थाना की पुलिस, औषधि विभाग के साथ मिलकर उक्त गोदाम पहुंची जहाँ कफ सिरप छिपाकर रखा गया था ।गोदाम में ताला लगे होने पर एसडीओ उदय रजक को मामले से अवगत करा कर ताला तोड़ने की अनुमति ली गई। जिसके बाद एसडीओ के द्वारा मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया । मजिस्ट्रेट की देख-रेख में उक्त गोदाम का ताला तोड़कर सभी दवाओं को जब्त किया गया है । संबंधित विभाग के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं । फिलहाल मामले को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है ।