बलियापुर । दुधिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सहायक अध्यापक दुलाल चंद्र मिठारी व पत्रकार लालटू मिठारी के पिता 99 वर्षीय रामधनी मिठारी का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन से मासस के सांसद प्रत्याशी जगदीश रवानी मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो जिप सदस्य उषा महतो प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी शेख कलीम उमेश चौबे संपत गोप शेख वकील सपन कुमार महतो प्रदीप उपाध्याय तिलकधारी महतो मुखिया उत्तम चौबे, पूर्व मुखिया रफीक अंसारी उत्पल चौबे कार्तिक आचार्य, प्रदीप उपाध्याय, दिलीप गोप आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है
बलियापुर : पत्रकार लालटू मिठारी के पिता का निधन, सांसद प्रत्याशी समेत कई गणमान्य लोगों ने जताया दुःख
