झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के चूड़ी पट्टी स्थित मित्तल श्रृंगार स्टोर में सोमवार की दोपहर लगभग 4 बजे आग लग गई । आग लगने से स्थानीय दुकानदारों में अफ़रा – तफरी मच गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटे उठने लगी । वहीं घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । वहीं श्रृंगार स्टोर संचालक पवन मित्तल समेत स्थानीय दुकानदारों ने तत्परता दिखाई और तुरंत गैलन व बाल्टी से पानी मार कर आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए । स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम और झरिया थाना को दिया । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के कार्य में जुट गई । घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए । कुछ देर की मस्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया । खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और दुकान में 3-4 लाख रुपये के सामान जलने की चर्चा स्थानीय लोगों में है ।

जर्जर है बिजली के तारों की स्थिति,,,, वहीं स्थानीय दुकानदारों ने क्षेत्र में बिजली के तारों की जर्जर स्थिति को देखते हुए काफी चिंता जताई है और स्थानीय लोगों का कहना है कि इन तारों की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।इसलिए बिजली विभाग समय रहते इन्हें सुधारने का कार्य कर ले तो अच्छा रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *