बलियापुर । करमाटांड़ में रविवार को आदिवासी समाज ने झामुमो जिला उपाध्यक्ष लखन प्रमाणिक को सम्मानित किया। आदिवासी समाज द्वारा वनभोज कार्यक्रम में श्री प्रमाणिक शामिल हुए। मौके पर मौके पर झामुमो नेता राजेंद्र किस्कू, बलदेव सोरेन, बाबू जान मुर्मू, मनोज किस्कू, दुख लाल हेंब्रम, रामेश्वर हेंब्रम, ओपन मुर्मू, सुनील किस्कू, अनिल किस्कू, रोशन लाल मिश्रा, नयन हेंब्रम, शंभू किस्कू, धीरेन किस्कू, मंडल हांसदा, रामलाल टुडू, ईश्वर किस्कू आदि मौजूद थे।
