यूथ कॉन्सेप्ट तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर मंगलवार को झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ रक्तदान कर प्रदूषण से आजादी की माँग की गई । सदस्यों ने रक्तदान करते हुए प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प भी लिया । सभी लोगों ने  हम तुम्हे खून देंगें, तुम हमें प्रदूषण से आजादी दो के नारे लगाए।
यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अखलाक अहमद ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मई तुझे आजादी दूंगा । आज के परिपेक्ष्य में  कहना है कि हम तुम्हे खून देंगें, तुम हमें प्रदूषण से आजादी दो ।

मो अखलाक ने कहा कि नेताजी के पदचिन्हों पर चल कर बीसीसीएल द्वारा मानक के विरुद्ध कोयला खनन खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी । ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन को धार देने के लिए सभी संगठनों को एक मंच पर आना जरूरी है । इसके लिए आगामी 28 जनवरी को झरिया में एक बैठक आयोजित की जाएगी । जिसमें आगे के आंदोलन में 24 घंटे का उपवास धरना की तिथि सुनिश्चित की जाएगी । डॉ मनोज ने कहा कि कोयलांचल के सभी संगठन जो पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं 28 जनवरी के बैठक में शामिल हों । कार्यक्रम में डॉ मनोज सिंह, अख़लाक़ अहमद, डॉ एस हैदर, मो महताब, राजीव राय, चितरंजन पासवान, रिजवान अंसारी,सुमित घोस, समशद आलम आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *