निशिकांत मिस्त्री
स्थानीय पुलिस और पश्चिम बंगाल के अवैध कारोबारियों के मिली भगत से लगातार कोयले का हो रहा है उत्खनन, बेलडंगाल खदान धंसा, बीडीओ,सीओ, माइनिंग ऑफिसर भी जिम्मेदार: सत्यानंद झा बाटुल
जामताड़ा । जिला के नाला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने निकल कर के आ रही है ।पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यानंद झा उर्फ बाटुल ने कहा कि नाला।थाना क्षेत्र के बेलबंगाल में अवैध कोयले खदान का कुछ हिस्सा धंस गया है। लगातार अवैध कोयले का उत्खनन हो रहा है। स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस और पश्चिम बंगाल के अवैध कारोबार माफियाओं की सांठ-गांठ मिलीभगत से लगातार इस काले कारनामा को अंजाम दिया जा रहा है। केंद्र के संपत्ति का झारखंड सरकार के पुलिस द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। केंद्र के संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा इसके जिम्मेदार सीओ , बीडीओ ,माइनिंग ऑफिसर भी है। कहा कि मैं बहुत जल्द केंद्र से उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करूंगा ताकि अवैध रूप से उत्खनन पर रोक लगे। श्री झा ने कहा कि कोयला खदान धसने से अप्रिय दुर्घटना घटने की भी आशंकाएं हैं ,हालांकि यह जांच का विषय है।
