कतरास । वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तेतुलमारी व ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस ने कतरास अंचल पुलिस निरीक्षक के साथ किया फ्लैग मार्च। साथ ही प्रभारी दय आलम चंद महतो व उपेंद्र कुमार ने आम जनता से अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति पूर्ण तरीके से इसका उत्सव मनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है की किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट को लाइक शेयर या कॉमेंट ना करें, सभी के ऊपर पुलिस की पैनी नजर रखी हुई है। यदि किसी तरह की कोई अफवाह या सूचना मिलती है तो सबसे पहले स्थानीय थाना को सूचित करें। फ्लैग मार्च में कतरास अंचल पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार झा, तेतुलमारी थाना प्रभारी आलम चंद महतो, सब इंस्पेक्टर शिव शंकर मरांडी, एएसआई मुकेश कुमार, एएसआई पुलकित कुमार व कई पुलिस के जवान शामिल थे।