निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । अयोध्या में श्री राम लाल के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार को चारों ओर उत्सव सा नजारा दिखाई दिया। ऐसा लग रहा है मानो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान भारत के गांव से लेकर शहर शहर तक प्रभावी रूप से मनाया जा रहा है। हर तरफ लहरा रहे भगवा झंडा और गली मोहल्ले से निकल रहे भव्य शोभायात्रा देखने लायक है। शहर की सबसे पहली शोभायात्रा थाना रोड स्थित शिव धाम मोहल्ले से भाजपा नेत्री बबीता झा के नेतृत्व में निकल गई। शिव धाम मोहल्ला स्थित शिव मंदिर प्रांगण से सैकड़ो महिलाएं, युवतियां सर पर कलश लिए शोभायात्रा में शामिल हुई। वही मोहल्ले के युवाओं ने हाथ में ध्वज लेकर इस शोभायात्रा का नेतृत्व किया। डीजे की धुन पर मुहल्ले के बच्चों ने बेहतर शमां बांधने का बहुत सुंदर प्रयास किया।
यह शोभायात्रा कोर्ट मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंची और फिर यहां से लौटकर शिव धाम में जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर भाजपा महिला प्रदेश कार्य समिति सदस्य बबीता झा ने बताया कि रामलाल का अयोध्या में आज सैकड़ो वर्षों के बाद पदार्पण होना हम सभी सनातनियों के लिए गौरव की बात है। आज हर व्यक्ति उत्साहित है और उमंग में चूर है। हर गली मोहल्ले में राम उत्सव मनाया जा रहा है। हर व्यक्ति को चाहिए कि अपने सनातनी होने का गौरवपूर्ण अवसर को बहुत ही बेहतर तरीके से मनाए। इस शोभायात्रा के सफल आयोजन में हेमंत झा, रत्नेश झा, मदन गुप्ता, रविंद्र सिंह, गौतम सिंह, अविनाश साव, अशोक यादव, संजय बरनवाल, संजय साधु, नवल तिवारी, रतन मंडल, मुकेश कुमार, रंजीत राउत, सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और अन्य मंदिर कमेटी के सदस्य सम्मिलित थे।