राजेश दुबे

चलंत डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह।

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ थाना परिसर में अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधि व्यवस्था संबंधी मामलों को लेकर रविवार को विष्णुगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी राम बालक कुमार ने तथा इसका संचालन विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव ने किया। शांति समिति की बैठक में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा तय गाइडलाइन का पालन करें , उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा । डीजे संचालक को अपना डीजे साउण्ड किसी भी समिति अथवा किसी भी मुहल्ले में शोभा यात्रा में नहीं देने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो उसका डीजे को जब्त कर डीजे संचालक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले जिससे शांति भंग होने की आशंका हो उस पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बातें कही गई। इस शांति समिति की बैठक में विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तुरंत अधिकारी के नंबर पर काॅल कर फौरन इसकी सूचना दें।

शांति पूर्ण तरीके से पूजा पाठ करें , कोई ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। दूसरे मजहब के लोगों को परेशानी नहीं हो। इस मौके पर गैड़ा पंचायत समिति सदस्य महताब हुसैन ने कहा कि राम तो कण-कण में बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचार, विचार, और उनके व्यवहार को अपनाने की जरूरत है। शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव ,उप प्रमुख सरयू साव ,चेडरा मुखिया निर्मल कुमार , बिनोद सिंह , सुनील कुमार अकेला ,राजू श्रीवास्तव , रामचन्द्र यादव , रामजन्म राय , गोबिंद शर्मा ,दीपू अकेला , हेमंती देवी ,क्यूम अंसारी , सिकंदर कुमार , वैभव प्रकाश राणा , महेश महतो , तापेश्वर रजक , जानकी शर्मा , कन्हाई यादव , अलाउद्दीन अंसारी , लखन रवानी , सुनील कुमार मंडल , डॉ चंद्रेश्वर प्रसाद , एवं वीरेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *