झरिया । 22 जनवरी को अयोध्या में ऐतिहासिक राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन है । यह शुभ घड़ी 500 वर्षों के बाद आ रही है जिसे लेकर पूरे देशवासी अति उत्साहित है । इस दिन पूरे भारत के देशवासी दीपावली मनाएंगे । राजकुमार अग्रवाल जी ने बताया कि भगवान राम का कहना था कि हर घर में दिया जले चाहे वह शबरी की कुटिया हो या किसी भी वर्ग का घर हो । खुशियां सबको एक साथ मिलकर मनानी चाहिए । इसी के निमित झरिया मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा झरिया स्टेशन रोड आशा विहार कॉलोनी में लोगों के बीच दीया, बत्ती, तेल व मिठाई का वितरण किया गया । ताकि 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन झरिया के बस्ती- बस्ती में भी लोग एक साथ दिया जलाएं, मिठाई खाएं व खुशियां मनाएं ।
इस दौरान बस्ती के लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाये और काफी खुश रहे । उन्होंने कहा कि हम लोग काफी खुश है, आज इनके द्वारा हम लोगों को भी कल 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाने का मौका मिल रहा है । जिससे हमारी खुशियां चार गुणा बढ़ गई है । मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, ललित अग्रवाल, प्रमोद कुमार जालुका, सत्यनारायण भोजगरिया, श्यामसुंदर मोदी, विशाल पलसानिया, डॉ. मनोज सिंह, अनूप लीला समेत कई लोग मौजूद थे ।