झरिया । गुरुवार को झरिया चार नंबर स्थित ताज होटल में कोयलांचल नागरिक मंच की एक बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल जी ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 23 जनवरी 2024 दिन बुधवार को कोयलांचल नागरिक मंच का स्थापना दिवस एवं सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाएगी ।झरिया बस स्टैंड में सांई मंदिर के समीप सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कोयलांचल नागरिक मंच की सभा होगी । इस सभा में झरिया के ज्वलंत समस्या पर चर्चा होगी एवं आगे की रूपरेखा तैयार किया जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार अग्रवाल, अमित साहू, देवी साव, अब्दुल कासिम, रमेश अग्रवाल, डॉक्टर मनोज सिंह, अशोक बरनवाल, अखलाक अहमद, मनोज कुमार साव, हरि नारायण सिंह, राजू वर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।