झरिया । शुक्रवार को झरिया ऊपर कुल्ली सिंदरी रोड में झारखंड मुक्ति मोर्चा झरिया नगर कमेटी की बैठक हुई । बैठक में मुख्य रूप से 4 फरवरी को झामुमो के स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने की तैयारी को लेकर चर्चा हुई ।बैठक में 4 फरवरी को स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाने का लिया गया निर्णय । शेख जाहिद संचालन सोहन महतो झरिया से पूरे बैंड बाजा और तीर धनुष के साथ हजारों हजार की संख्या में इंदिरा चौक पहुंचेंगे और वहां से एक साथ जुलूस लेकर धनबाद गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे । वक्ताओं ने सब अपने-अपना राय रखें मुख्य रूप से झरिया नगर अध्यक्ष फरीद मलिक, वीरेंद्र पासवान, कलीम सिद्दीकी, विजय सिंह, संजय पासवान, आमिर खान, साकिर हुसैन, इजराफिल अंसारी, कुलदीप महतो, मोहम्मद हफीज, शकील अंसारी, शुभम वर्मा, अब्दुल रहमान, कोसर जहां, मोहम्मद अखलाक, बिट्टू पांडे, राजू महतो, राजा भगत आदि लोग मौजूद थे ।