कतरास । शक्ति चौक तेतुलमारी में दो चार पहिया आमने सामने टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है।घटना स्थल पर JH 10 A X 3082 शिफ्ट vdi के 2 व्यक्ति जो ( ऐना कोठी झरिया ) जिसका अंगारपथरा में संबंधी ने बताया जा रहा है, जबकि दूसरा वाहन JH 09 A U 3278 triber माटीगढ़ा ( बाघमारा ) का बताया जा रहा है जिसमे सवार 2 महिला व 3 बच्चा,2 पुरुष घायल बताया जा रहा है जिसे arika वर्ल्ड हॉस्पिटल में इलाइज के लिये पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से भेजा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 1 महिला गंभीर प्रतीत हो रहा है बाकी बच्चे व अन्य कुशल से है ,कुछ को हल्की चोट लगी है,सभी का इलाइज जारी है ।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है। भीड़ की माने तो वाहन का एयर बैग नही खुलता तो कई लोग की जान जा सकती थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *