तेतुलमारी । ईस्ट बसुरिया ओपी अंतर्गत निचीतपुर टाउनशिप क्वाटर से बीती रात्रि मुख्य दरवाजा के कुंडी तोड़कर कर लगभग 8 लाख रुपये मूल्य के जेवर व डेढ़ लाख रुपए नगद की चोरों ने चोरी कर हाथ साफ किया। गृह स्वामी पप्पू कुमार दास ने चोरी की घटना की लिखित शिकायत ईस्ट बसुरिया ओपी में की है। गृह स्वामी पप्पू कुमार दास अपने ससुराल नवादा (बिहार) गए हुए थे।