कतरास । तेतुलमारी कोलियरी गोदाम में बीती रात्रि सेंधमारी करके लगभग 2 लाख रुपये मूल्य के कॉपर केबल व सबरसेबल मोटर पम्प का सेट रील सहित अन्य सामान चुरा ले गए। प्रबंधन ने घटना की सूचना दूरभाष पर दे दी है। बताया जा रहा है कि 10/12 दिन पूर्व ही उक्त कॉपर केबल को लाकर कोलियरी गोदाम में लाया गया था। कोलियरी अभियंता में बताया कि चार दिन पूर्व भी 3 कंट्रोलिंग स्विच पी एस टी 2 नंबर खदान से भी चोरी हुई थी,जिससे जलापूर्ति बाधित है।दुलारचंद यादव ने घटना की लिखित सूचना प्रबंधन को दे दी है।जांच में आये सी आई एस एफ के अधिकारियों में खोजी कुत्ता लाकर चोरी के तह तक जाने की बात कही।