कतरास । श्री दिगंबर जैन मंदिर कतरास में चोरों ने करीब दो लाख के सामान चोरी कर ली.घटना के बाद समाज के लोग मंदिर पहुचे और पूरी जानकारी ली.इसकी सूचना मिलने पर कतरास पुलिस मौके पर पहुची और छानबीन शुरू कर दी.इस संबंध में मंदिर के सचिव लक्की जैन ने कतरास थाने में लिखित शिकायत की है. जिसमे चांदी के चोरी गये सामानों में पांडुशीला एक पीस,चम्बर 2 पीस,पंचमेरु 5 पीस,अष्टमंगल 8 पीस,प्लेट 4,कलश 4,आशिंका 4,छोटा प्लेट 1 व दीया 48 पीस शामिल है.श्री जैन ने अविलंब इस पर करवाई की मांग की है.बता दे कि कतरास थाना क्षेत्र में इस दिनों चोर धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे है.रामपुर के रक्षा काली मंदिर में चोरी, छाताबाद 5 नंबर में यज्ञ मंडप को जला दिया गया.लगातार हो रहे इस तरह के हमले से समाज के लोग आक्रोशित है.चोरी को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।