बगोदर । मंगलवार की शाम अपराधियों ने नायर बस के मालिक को मारी गोली । घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि घटना बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली-कुदर मार्ग पर अपराधियों ने बस मालिक को गोली मारी । घटना के बाद क्षेत्र में अपरा- तफरी मच गई । वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था मे बस मालिक तालेवर नायक को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया । अज्ञात हमलावरों ने नायक बस के मालिक लगभग 46 वर्षीय तालेवर नायक उर्फ तालेवर साव को तीन गोलियां मारीं मारकर फरार हो गये ।