निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पिछले 8 दिनों से एक लापता युवक की लाश आज नारायणपुर जंगल में मिली है, शोएब अंसारी नामक यह युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पुरनीघाटी का रहने वाला था तथा जुम्मन मोड में वेल्डिंग दुकान कर अपना गुजारा चलाता था। एक जनवरी को अचानक या गायब हो गया। जिसकी शिकायत नारायणपुर थाने में की गई थी इसके बाद परिजन इसकी खोजबीन में लगे हुए थे। लेकिन कहीं पता नहीं चला। आज इसकी लाश को लोगों ने नारायणपुर के जंगल में देखा। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे को जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद नारायणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
परिजनों ने बताया कि 1 जनवरी के शाम 7 बजे से शोएब अंसारी अपने दुकान से गायब था और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने खोजबीन में कोई कार्रवाई नहीं की और आज उसकी लाश मिली है। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। वहीं ग्रामीण मामले की जाँच डी आई जी से कराने की माँग कर रहे हैं। वहीं घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।