राजेश दुबे की रिपोर्ट
शहीद बबुनी प्रसाद महतो ने झारखंड अलग राज्य आंदोलन में बहुमूल्य योगदान दिया : मांडू विधानसभा क्षेत्र के झामुमो के युवा नेता गौरव पटेल
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ के खरना पंचायत के चलकरी खुर्द गांव में शनिवार को विष्णुगढ़ झामुमो के द्वारा शहीद बबुनी प्रसाद महतो का 29 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर झामुमो के युवा नेता गौरव पटेल शहीद बबुनी प्रसाद महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया, साथ हीं शहीद के परिजनों को खर भेंट किया । गौरव पटेल ने कहा कि शहीद बबुनी प्रसाद महतो स्व० टेकलाल बाबू के सच्चे साथी थे उन्होंने झारखंड अलग राज्य आंदोलन में टेकलाल बाबू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। झारखंड अलग राज्य आंदोलन के दौरान बबुनी प्रसाद महतो को अनेकों बार जेल जाना पड़ा। शहीद बबुनी प्रसाद महतो झामुमो के एक सच्चे सिपाही थे ।
लागातार तीन बार झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष भी रहे थे बबुनी प्रसाद महतो। शहीद बबुनी प्रसाद महतो सामंतवादियों द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ वे अपनी आवाज को बुलंद करते रहे और अपने क्षेत्र में गरीब गुरबों की आवाज बनकर काम करते रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णुगढ़ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी , इकबाल खान राणा , अनुराग वर्मन , दुलार चंद पटेल , यशोदा देवी , अजय मंडल , संतोष पटेल ,शेख वसीम , पंकज महतो , सुनील कुमार अकेला , एवं रोहित कुमार दास समेत काफी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।