राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ के खरना पंचायत अंतर्गत चलखरी खुर्द गांव में शनिवार को बबुनी प्रसाद महतो का 29 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल की पत्नी ललिता देवी ने बबुनी प्रसाद महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । लोगों को संबोधित करते हुए मांडू विधायक की पत्नी ललिता देवी ने कहा कि बबुनी प्रसाद महतो एक ऐसे आंदोलनकारी नेता थे। जिन्होंने समाज के दबे – कुचले हुए लोगों के लिए हमेशा अपनी आवाज को बुलंद किया। इन्हें भूलाया नहीं जा सकता है। बबुनी प्रसाद महतो ने झारखंड अलग राज्य के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई थी। इस मौके पर ललिता देवी ने गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया। इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।